अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर स्मोकिंग और शराब छोड़ने के बारे में बात की. उन्होंने शेयर किया कि कैसे पोस्ट-ग्रेजुएशन के कुछ क्लासमेट ने मिलकर साइंस लैब में शद्ध एल्कोहल पिया, जिससे वे बेहद बीमार पड़ गए. उन्होंने लिखा, "यह वह काम था, जिसने अमृत या इसके विपरीत प्रभावों के बारे में एक सबक सिखाया था."
वहीं बिग बी ने अब स्मोकिंग और ड्रिंकिंग को लेकर अपनी बात रखी है. उनके पोस्ट की शुरुआत पुराने दिनों को याद करते हुई है. उन्होंने लिखा, 'जब खुशियों भरे शहर में नौकरी करते हैं, तो हमारा स्वभाव 'सोशल ड्रिंकिंग' फेस से मैच करता है. मैंने इसका इस्तेमाल नहीं किया, ऐसा मैं कभी नहीं कहूंगा. लेकिन इसके छोड़ने के संकल्प पर मैं चर्चा नहीं करना चाहूंगा. यह एक व्यक्तिगत पसंद और आचरण है. मैं करता हूं या नहीं करता. इसके बारे में ऐलान ही क्यों करना है.'
बिग बी ने कहा, जैसा कि सिगरेट के साथ होता है.. इसे अचानक और तुरंत छोड़ने का संकल्प.. और छोड़ने का तरीका वास्तव में काफी सरल है. नशे के उस गिलास को फोड़ दो. एक ही समय में 'सिग्गी' को अपने होठों पर क्रश करें और .. सायोनारा .. छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है. यह एक बार में कैंसर को दूर करता है.
वहीं अमिताभ बच्चन को कुछ दिन पहले फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी, जिस वजह से वो बेड रेस्ट पर थे. हाल ही में एक्टर ने अपने ब्लॉग के जरिए साझा किया था वो अब ठीक हैं और ब्रेक का बाद शूटिंग पर वापस लौटने वाले हैं. लेकिन अब फिर खबर है कि उनकी हालत फिर से नाजुक हो गई है, बताया जा रहा है अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स के खिलाफ जाकर एक एड की शूटिंग कर दी क्योंकि वो काफी समय से पेंडिग पड़ा था, लेकिन बिग बी को शूट रास नहीं आया. उनकी हालत फिर से बिगड़ने लगी और अब खुद एक्टर को भी लगता है कि उन्हें आराम करना चाहिए.
ये भी देखें: Shefali Shah के साथ भरे बाजार में हुई थी बदतमीजी, कहा- बताने में भी शर्म आती है