Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan’s Mili, Hrishikesh Mukherjee’s Bawarchi and Gulzar’s Koshish Remakes announced: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से तीन क्लासिक फिल्मों का रीमेक बनने जा रहा है. बुधवार को इसका ऐलान किया गया. इन तीन फिल्मों में अमिताभ बच्चन और जया स्टारर 'मिली', गुलजार की 'कोशिश' और 1972 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की 'बावर्ची' का नाम शामिल है .
राधिका आपटे स्टारर 'मिसेस अंडरकवर' की डायरेक्टर अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि इस वक्त फिल्मों के रीमेक पर काम चल रहा है. मेकर्स का कहना है कि मॉडर्न लुक के साथ इन कहानियों को फिर से पेश किया जाएगा. जल्द ही फिल्म की कास्ट का भी ऐलान किया जाएगा.
इन तीनों फिल्मों की बात करें तो साल 1972 में आई 'कोशिश' को गुलजार ने डायरेक्ट किया था. इसमें जया बच्चन और संजीव कुमार लीड रोल में थे.
ऋषिकेश मुखर्जी की 'बावर्ची' सदाबहार फिल्म है, जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं. इसमे राजेश खन्ना, जया बच्चन, असरानी जैसे कला कार भी थे. वहीं 'मिली' में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अशोक कुमार थे.
ये भी देखें : Zwigato: Kapil Sharma की फिल्म 'ज्विगाटो' बनी ऑस्कर की लाइब्रेरी का हिस्सा, Nandita Das ने OTT पर कसा तंज