बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी के 50 साल पूरे होने पर, उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने एक नोट लिखा.
शुक्रवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पर श्वेता ने एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की जिसमें अमिताभ और जया बच्चन एक-दूसरे को देख रहे थे. श्वेता ने लिखा, '50वीं सालगिरह के लिए माता-पिता को शुभकामनाएं - अब आप गोल्डन हो गए हैं. एक बार मैंने पापा से उनसे लंबी शादी का राज पूछा था जिसके जवाब में मां ने कहा था- प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता ने कहा था - पत्नी हमेशा सही होती है.'
इस पुरानी तस्वीर में जया साड़ी में हैं और अमिताभ की ओर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं श्वेता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए जोया अख्तर ने लिखा, 'कितनी खूबसूरत हैं ये'. महीप कपूर ने लिखा, 'आपके माता-पिता को 50वीं सालगिरह मुबारक हो.' इसके अलावा चंकी पांडेय ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी गोल्डन एनिवर्सरी।' बता दें, जया और अमिताभ 3 जून साल 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : Prabhas की 'Adipurush' ने रिलीज से पहले किए ताबड़तोड़ कमाई, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान