जैसे की सालों से दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस प्रथा को निभा रहे हैं की वह हर रविवार जलसा के बाहर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं. वहीं इस बीते रविवार भी बच्चन साहब अपने फैंस के लिए जलसा से बाहर आए लेकिन अकेले नहीं अपनी नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) के साथ.
अमिताभ के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. जिसका प्रीमियर 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ. अब बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर नाती अगस्त्य के साथ जलसा दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने सिर्फ एक शब्द में इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'सुनो.' अब नाना और नाती की इस वायरल तस्वीर पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें, हाल ही में हुए फिल्म के प्रीमियर में अगस्त्य को सपोर्ट करने पूरी बच्चन फैमिली पहुंची थी. वहीं इस अमेरिकन कॉमिक फिल्म में अगस्त्य के अलावा सुहाना खान, खुशी कपूर, और अन्य कलाकार नजर आए हैं.
ये भी देखें : Dil Dosti Dance फेम एक्ट्रेस Vrushika Mehta ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Saurabh Ghedia से रचाई शादी