Amitabh And Shahrukh: 17 सितंबर रविवार का दिन फैंस के लिए काफी स्पेशल रहा क्योकि इस बार जो फैंस जलसा के बाहर अमिताभ बच्चन की झलक पाने के लिए खड़े थे, इनका भी ख्वाब पूरा हो गया और जो फैंस मन्नत के बाहर शाहरुख खान का दीदार करने के लिए भीड़ लगाए खड़े थे उनकी भी मन्नत पूरी हो गई.
शाहरुख खान ने सिग्नेचर पोज देते हुए अपने फैंस का दिल जीत लिया है. शाहरुख ने अपने दूर तक खड़े फैंस को हाथ हिलाते अभिवादन करते दिखाई दिए. वहीं अमिताभ बच्चन भी फैंस का हाथ जोड़ कर आभार व्यक्त करते हुए दिखाई दिए.
जब अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों से मिलने और उनका अभिवादन करने के लिए मुंबई स्थित अपने घर जलसा से बाहर निकले तो वह बहुत मुस्कुरा रहे थे. महानायक ने एक जैकेट पहन रखी थी और उन्होंने अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 15 शो को इन दिनों अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं, जहां कई सवालों के अलावा कई किस्सों और प्रेरणादायी कहानियों से लोगों को प्रोत्साहित करते हैं.
वहीं किंग खान की फिल्म 'जवान' दुनिया भर में धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन में ही 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया था और अभी भी कमाई में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
ये भी देखें: