साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस अमाला पॉल मां बन चुकी हैं. जी हां, उन्होंने हाल में ही एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. उनके पति जगत देसाई भी पिता बनने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. खुशी इतनी कि दोनों ने मिलकर अपने बेटे का नाम भी रख लिया. उन्होंने अपने बच्चे का वेलकम बेहद खास अंदाज में किया है, जिसकी झलक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को भई दिखाई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल अपने घर पर न्यू बॉर्न बेबी का ग्रैंड वेलकम कर रहे हैं. उनका घर बैलून और स्टार्स से सजा नजर आ रहा है. एक्ट्रेस अपने बेटे को गोद में ली हुई दिख रही हैं. हालांकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया. इस मोमेंट को एंजॉय करते हुए कपल काफी खुश दिख रहा था.
वीडियो शेयर कर कपल ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'यह एक बॉय है! मिलिए हमारे छोटे से मिरेकल, 'इलई' से जिसका जन्म 11.06.2024 को हुआ है.' इसके कमेंट में कपल को फैंस और फ्रेंड्स शुभकामनाएं दे रहे है और इसके साथ ही जश्न भी मना रहे हैं.
आपको बता दें कि अमला ने नवंबर 2023 में जगत से शादी की थी और शादी के केवल 2 महीने के बाद कपल ने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. इससे पहले अमला पॉल ने निर्देशक एएल विजय से शादी की थी. लेकिन इस जोड़ी ने 2017 में तलाक ले लिया थी. इसके बाद अमाला की लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हुई और उन्होंने नवंबर 2023 में कोच्चि में एक इंटीमेट फंक्शन में जगत देसाई से शादी की.
ये भी देखिए: Sonakshi Sinha: शादी से पहले सोना की बैचलर पार्टी, गर्ल्स नाइट आउट की तस्वीरें हुई वायरल