Allu Arjun to get a wax statue at Madame Tussauds: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन अब उन मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा लंदन के मैडम तुसाद में लगाई जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा एक्टर अपना मोम का पुतला बनवाने के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही अल्लू लंदन रवाना होंगे. इसके बाद उनके पुतले पर काम शुरू होगा.
पुतले के लिए नाप देने की प्रक्रिया 2 दिन तक चलेगी. तेलुगु सिनेमा के 'स्टाइलिश स्टार' कहे जाने वाले अल्लू ने पिछले दिनों ही 'पुष्पा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था.
अल्लू अर्जुन अब इसके सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, जो 15 अगस्त 2024 को स्क्रीन पर आएगी.
अल्लू अर्जुन के अलावा कई साउथ स्टार की मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद में लगी हुई है. प्रभास, दक्षिण भारतीय सिनेमा के पहले ऐसे एक्टर थे, जिनका मोम का पुतला मैडम तुसाद में लगाया गया था. इसके अलावा महेश बाबू और काजल अग्रवाल का पुतला भी संग्रहालय में लगाया जा चुका है.
ये भी देखें : Fukrey 3: Pulkit Samrat और Richa Chadha समेत फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची बप्पा के दरबार, देखिए वीडियो