अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'वारुदु' (Vardu) की को-स्टार भानुश्री मेहरा (Bhanushree Mehra) को ट्विटर पर पहले ब्लॉक कर दिया था. जिसका स्क्रीनशॉट एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. लेकिन कुछ देर के बाद अल्लू ने अपनी को-स्टार को अनब्लॉक कर दिया.
हालांकि सभी यह जानना चाहते होंगे की आखिर यह ब्लॉक और अनब्लॉक का माजरा क्या है?. ट्विटर पर अपने ब्लॉक की अनाउसमेंट करते हुए, भानुश्री ने अल्लू के प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आप किसी लीक में फंस गए हैं, तो याद रखिए कि मैंने अल्लू अर्जुन के साथ 'वारुदु' में काम किया है, और अब भी काम कर सकती हूं. अगर मुझे कोई काम नहीं मिलता है तो मैंने अपने संघर्षों में कॉमेडी ढूंढना सीख लिया है - खासकर अब जब अल्लू अर्जुन ने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है?.'
बता दें, फिल्म 'वारुदु' साल 2011 में आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई. इस फिल्म के पहले भी भानुश्री की कई फ़िल्में आई और वो भी असफल ही रही. वहीं इस ब्लॉक पोस्ट के बाद एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, 'शानदार अल्लू अर्जुन ने मुझे अनब्लॉक कर दिया....लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं मैंने कभी अपनी असफलताओं के लिए अल्लू अर्जुन को कभी दोषी नहीं ठहराया.'
ये भी देखें : Rajinikanth की बेटी Aishwaryaa Rajinikanth के घर से चोरी हुई ज्वैलरी, फिल्म मेकर ने दर्ज कराई FIR