एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने शनिवार को हैदराबाद में डीजे मार्टिन गैरिक्स (DJ Martin Garrix) के शो में शिरकत की. अब एक्टर की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) के गाने 'ऊ अंतवा' (Oo Antava) पर डीजे मार्टिन गैरिक्स के साथ मंच पर डांस करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में अल्लू अर्जुन और डीजे मार्टिन गैरिक्स स्टेज पर एक ही टेबल पर थिरकते नजर आए. एक्टर को अपने हाथों को ऊपर करके 'ऊ अंतवा' पर नाचते हुए देखा जा सकता है. दोनों के फैंस को इन स्टार्स के साथ झूमते मस्ती करते देखा जा सकता है. इस खास मौके पर एक्टर ने मैचिंग कैप के साथ एक ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना.
अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर इवेंट की एक झलक भी शेयर की है, तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'व्हाट ए फन नाइट. ओह अन्ता वामार्टिन गैरिक्स के साथ, हैदराबाद थैगेडेल'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्टर अब 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी में दूसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ये भी देखें: Kareena ने बड़े बेटे को इस अंदाज में किया विश, शेयर की ये फोटो