हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'जवान' (Jawan) को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म कहानी समेत फिल्म के सभी किरदारों को निभाने वालें स्टार कास्ट की भी जमकर तारीफें हो रही हैं. अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए एक नोट लिखा है.
अल्लू ने लिखा, 'पुष्पा स्टार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'इस ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. सभी कलाकारों, तकनीशियनों, क्रू और निर्माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.' उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लिखा।' गुरु शाहरुख अब तक का सबसे विशाल अवतार, अपने स्वैग से पूरे भारत और उसके बाहर भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. आपके लिए सचमुच बहुत खुश हूं सर, हमने आपके लिए यही प्रार्थना की थी.'
इसके बाद अल्लू ने विजय सेतुपति को 'शानदार' कहते हुए उन्होंने कहा, 'विजय सेतुपति गारू हमेशा की तरह अपनी भूमिका में बहुत शानदार हैं. वहीं अल्लू ने दीपिका पादुकोण की प्रभावशाली एक्टिंग की तारीफ की. इस बधाई के बाद शाहरुख ने रिएक्ट करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवादऔर जब स्वैग की बात आती है और 'द फायर' खुद मेरी तारीफ करता है...वाह...इसने मेरा दिन बना दिया!.'
उन्होंने आगे लिखा, 'जवान होने का अहसास अब दो बार हो चुका है! मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने आपसे कुछ न कुछ सीखा होगा क्योंकि मैंने 'पुष्पा' को तीन दिनों में तीन बार देखा था! आपको ढेर सारा प्यार जल्द आपसे मुलाकात होगी और मैं आपके लिए एक गिफ्ट लेकर आऊंगा.'
बता दें, 'अल्लू की 'पुष्पा 2' आगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Mission Raniganj: शादी की तैयारियों के बीच Akshay Kumar संग फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची Parineeti Chopra