68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. इस एक्ट्रेस के साथ उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. अवॉर्ड मिलने के बाद हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस और फैमिली का आभार व्यक्त किया है.
आलिया ने अपने नोट में लिखाा, फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय सर के रहते सीखना और आगे बढ़ना - यही मेरी ब्लॉकबस्टर है. संजय सर को मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद, जिससे मैंने खुद पर विश्वास किया. मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगी. मेरे फैंस ने मुझे बेहतर बनने के लिए इंस्पायर किया है. इसके लिए थैंक्यू. मेरा खूबसूरत परिवार जो मुझे आधार देता है. मेरे पति और मेरी बच्ची को मैं हमेशा प्यार करती रहुंगी.
संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया ने एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई. अवॉर्ड शो में आलिया ब्लैक मरमेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने रेखा से अपना अवॉर्ड स्वीकार किया. एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी, जो 28 जुलाई, 2023 को रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखिए: Jiah Khan suicide case: जिया सुसाइड केस मामले में एक्टर Sooraj Pancholi सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी