आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 7 दिसंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में शामिल हुईं. कार्यक्रम के समापन समारोह में रेड कार्पेट पर आलिया जलवा बिखरते नजर आई हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो सामने आया हैं.
गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' (Dear Zindagi) के सेट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए आलिया ने कहा, 'शाहरुख को वास्तव में रिहर्सल करना पसंद है. इसलिए एक दिन पहले हम बैठे और हमने इस दृश्य के बारे में कई बार बात की. सुहाना वहां थी, मुझे याद है. वह नोट्स ले रही थी, वह एक तरह से बहुत मेहनती थी.
आलिया ने आग कहा कि अबराम भी वहां था, वास्तव में छोटा और इधर-उधर दौड़ रहा था. हमने दृश्य के बारे में बात की और मैं अभी भी अंदर-बाहर जा रही थी और शांत और सामान्य रहने की कोशिश कर रही थी.
शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए, आलिया ने कहा, 'जब हम सेट (डियर जिंदगी) पर गए, और हम एक साथ पहला शॉट कर रहे थे, मुझे लगता है कि मैं फ्रीज हो गई थी. मेरा दिमाग बिल्कुलकाम नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे उनके साथ पर विश्वास नहीं हो रहा था.
फिर गौरी (डायरेक्टर) को आकर मेरे कानों में फुसफुसाना पड़ा, 'तुम्हें शाहरुख खान को भूलना होगा', और मैंने कहा, 'ठीक है.' दरअसल, मेरे किरदार के मुताबिक मुझे उनको एटिट्यूड दिखाना था और मैं सोच रही थी, ' यह उनके सामने कैसे करना है'.
ये भी देखें: 'Pushpa' एक्टर Jagadeesh को महिला को परेशान करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार, महिला ने की थी सुसाइड