फीमेल सेंट्रिक फिल्म क्रू जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब खूब तारीफे बटोर रही है. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की हाल ही में आलिया भट्ट ने भी तारीफ की है. अपनी पोस्ट में आलिया ने लिखा, क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया, इन शानदार महिलाओं को बधाई.
वहीं कृति सेनन ने थिएटर में पहुंचकर एक बार फिर मुंबई के थिएटर पहुंचीं और क्रू देखने आए दर्शकों से बातचीत की. इस दौरान कृति ने बूढ़ों से लेकर बच्चों से बात की. साथ ही दर्शकों से ये भी पूछा कि फिल्म में सबसे अच्छा सीन कौन सा लगा.
बता दें कि 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आपकों बताते हैं फिल्म की कमाई के आंकड़े.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म क्रू ने दूसरे दिन भारत में करीब 18.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 30 से 37 करोड़ हो गया है.
वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह से फिल्म इस साल की बेस्ट ओपमिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर जगह बनाई.
वहीं शानदार बात ये भी है फीमेल लीड फिल्मों में अब तक बॉलीवुड की सबसे अच्छी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
अगर क्रू के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर के अलावा कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, सास्वत चटर्जी नजर आते हैं.
फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया. फिल्म को एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर प्रोड्यूस किया. इस फिल्म में एयरलाइन्स में विजय माल्या द्वारा किए गए फ्रॉड को कुछ हद तक दिखाया गया है.
ये भी देखें: 7 ऑस्कर पाने वाली फिल्म 'Oppenheimer' के लिए Randeep Hooda ने दिया बड़ा बयान,जानिए पूरी खबर