रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. 6 नवंबर को आलिया ने बेटी को जन्म दिया. अब न्यूली मम्मी आलिया को मुंबई के गिरगांव में एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, और वह अपनी बेटी के साथ घर लौट गई हैं. उनके साथ एक्टर और पति रणबीर कपूर भी नजर आए, उनको बेटी को गोद में लिए देखा जा सकता है.
अस्पताल में देखने के लिए 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी समेत कई हस्तियों को अस्पताल जाते हुए देखा गया था.
आलिया भट्ट ने डिलीवरी के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी थी. एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर। हमारा बेबी आ गया है. वह बिल्कुल एक जादुई गुड़िया जैसी लगती है. पैरेंट्स बनने की खुशी महसूस हो रही है.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रणबीर ने पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया था, तब उनके आंसू छलक पड़े थे और आलिया भट्ट भी इस वक्त काफी खुश नजर आईं थी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने जून में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.
वर्क फ्रंट की बात करे तो आलिया के पास करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है वो फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं. वहीं रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' शामिल हैं.