प्रेग्नेंट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग पूरी कर ली है. हाल ही में डायरेक्टर करण जौहर ने एक्ट्रेस की शूटिंग के आखिरी दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में आलिया, रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में रॉकी उर्फ रणवीर उनका हौंसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप में, करणको आलिया से यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह आपके लिए एक रैप है, अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर गाना और क्या हो सकता है.'
'चन्ना मेरेया' गाना रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म से है, जिसे करण जौहर ने भी डायरेक्ट किया है. करण जौहर के पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'रानी का रैप हो गया है. देखो रॉकी कैसे उन्हें चियर कर रहा है और मेरे एक्साइटेड और क्रेजी कैमरा मूव्स को थोड़ा नजरअंदाज करें. रानी ने अपना काम कर लिया है इस प्रेम कहानी में, अब रॉकी तू भी आजा रैप के मैदान में. ये गाना मेरी इमोशनल लाइब्रेरी से है.'
वहीं आलिया ने इस वीडियो कोअपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया और लिखा, 'इस टीम को इतना मिस करने जा रही हूं... रॉकी और रानी पर टॉकी रैप लेकिन हमारे पास जाने के लिए एक फैब्बब गाना है! bitssssss को आप सभी का प्यार.' आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में एक साथ नजर आ चुके हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं. यह फिल्म शुरुआत में फरवरी 2023 में रिलीज होने की उम्मीद थी लेकिन आलिया की प्रगेनेंसी की वजह से रिलीज की तारीख पोसपोंड कर दिया गया है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल पहली बार एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Koffee With Karan: करण के शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे विजय देवरकोंडा और अनन्या, खोलेंगे कई दिलचस्प राज