जहां एक ओर सलमान ने अपने नई फिल्म सिंकदर का ऐलान कर फैंस को ईद के दिन बड़ा सरप्राइज दे दिया है. वहीं अब रणबीर कपूर और आलिया ईद के मौके पर सलमान के घर पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीरे वायरल हो रही हैं. उनकी वायरल तस्वीर ने अटकलें तेज कर दी हैं कि क्या ये तिकड़ी किसी फिल्म के लिए साथ आ रही है.
सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिन ईद के मौके पर अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. भाईजान ने अपनी नई फिल्म के नाम का ऐलान कर अगले साल की ईद पहले ही बुक कर ली है.
माना जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में एक फ्रेंडली मुलाकात के लिए सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट गए थे.
बता दें, सलमान खान और आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' लिए कास्ट किया गया था. लेकिन ये जोड़ी बनते-बनते रह गई और डायरेक्टर भंसाली की फिल्म भी बंद हो गई.
वहीं, सलमान खान ने रणबीर कपूर की पहली फिल्म में कैमियो किया था. उसके अलावा भी भाईजान रणबीर की कई और फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें: Maidaan V/S BMCM box office collection day 1: किसने और किसे छोड़ा पीछे? लड़ाई के बीच देखिए कमाई के आंकड़े