Alia Bhatt: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों नेटफ्लिक्स के टुडुम 2023 कार्यक्रम के लिए ब्राजील (Brazil) पहुंची हैं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है. उन्होंने इस दौरान पिंक कलर की ड्रेस पहनी है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अलग-अलग एक्सप्रेशन देते हुए खुद को 'बार्बी' (Barbie) बताया. इस पोस्ट पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) समेत कई फैंस ने तारीफ की.
एक्ट्रेस को इवेंट में अपने 'हार्ट ऑफ स्टोन' की को-स्टार गैल गैडोट ( Gal Gadot ) और जेमी डॉर्नन (Jamie Dornan) के साथ पोज देते हुए देखा गया.
'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है. टीम ने आगामी फिल्म का पहला लुक 16 जून को सोशल मीडिया पर जारी किया. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया ने नेटफ्लिक्स की पोस्ट को फिर से शेयर किया और लिखा, 'लेट्स गो! #हार्ट ऑफ़ स्टोन.'
फिल्म का ट्रेलर 17 जून को रिलीज हो रहा है. टॉम हार्पर (Tom Harper) के निर्देशन में बनी 'हार्ट ऑफ स्टोन' में सोफी ओकोनेडो (Sophie Okonedo), मैथियास श्वीघोफर (Matthias Schweighofer) , जिंग लुसी (Jing Lusi) और पॉल रेडी (Paul Ready) भी हैं. फिल्म का प्रीमियर एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं.
ये भी देखें: Karan Deol ने दादा Dharmendra संग लगाए ठुमके, पापा Sunny Deol ने भी 'Main Nikla' गाने पर मचाया धमाल