Akshay Kumar ने टाइगर श्रॉफ के लिए लिखा दिल को छू लेने वाला नोट, कहा- 'भाई रोज फिजियोथेरेपी चल रही'

Updated : Feb 15, 2023 13:25
|
Editorji News Desk

Akshay Kumar wrote a heart touching note for Tiger Shroff: अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार दोनों एक साथ नजर आएंगे. हाल ही में 55 साल के अक्षय अपने को-एक्टर टाइगर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए. इस वीडियो को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टाइगर के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा. जिसमें अक्षय ने लिखा है कि किस तरह टाइगर के साथ काम करने के लिए वह हर दिन अपनी हदें बढ़ा रहे हैं, जिनकी उम्र अक्षय के 32 साल लंबे करियर के बराबर है. 

अपने नोट में अक्षय ने लिखा - डियर टाइगर, मैं ऐसा कोई नहीं हूं जो अक्सर लेटर्स लिखता है बल्कि मैं उनमें से हूं जो लिखता नहीं है. लेकिन आज कुछ खास वजह से मुझे ये लिखने का मन हुआ. आज से 32 साल पहले मैंने अपना करियर एक्शन फिल्म से शुरू किया था. इन दशकों में मुझे कई बार ऐसा लगा कि मैं अब सब कुछ कर चुका हूं. लेकिन बस 15 दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' के शूट ने मैंने खुद को परखा है. शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से.  दर्द, पैर टूटना, चोट लगना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है.  लेकिन मेरे कम्फर्ट जोन से किसी ने भी मुझे बाहर नहीं निकला, जिस तरह मुझे अली अब्बास ज़फर और उनकी टीम ने निकाला.'

अक्षय ने आगे लिखा, 'भाई शिकायत नहीं कर रहा हूं , रोज फिजियोथेरपी चल रही है. क्योंकि जीवन का मजा हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने में ही है. नए दरवाज़े तभी खुलते हैं जब हम धक्का देते हैं. मैं अपनी लिमिट्स को धक्का देकर उत्साहित हो रहा हूं और खास तौर से तब जब मैं उसके साथ ये सब कर रहा हूं जो तब पैदा हुआ जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी. 

उन्होंने और टाइगर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'तुम्हारे साथ ये शूट करके बढ़िया लग रहा है.  हमने कुछ बेहतरीन करतब यानी स्टंट्स किए हैं. हमने फिटनेस पर बात की है वर्क-आउट पर बात की है और साथ में खूब वॉलीबॉल खेला है. मैं फिर से जवान महसूस कर रहा हूं.  मैं युवा होने को एन्जॉय कर रहा हूं और मेरी फिटनेस मुझे याद दिला रही है कि 55 साल की मेरी उम्र सिर्फ मेरे जन्म प्रमाण पत्र पर ही है. 

ये भी देखें : 'Varaha Roopam' controversy: 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी और निर्माता को केरल पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Akshay KumarBade Miyan Chote MiyanTiger shroff

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब