Akshay Kumar In Jolly LLB 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं. पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी 2' की कामयाबी के बाद अब 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) की तैयारियां चल रही हैं.
'जॉली एलबीबी 2' में वकील जगदीश्वर मिश्रा के रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षय फिर से आपको इस फिल्म की तीसरी किस्त में कमाल करते दिखाई दे सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. ऐसे में अक्की के अलावा फिल्म की अन्य स्टारकास्ट के बारे में विचार किया जा रहा है. पहले दो भागों की अपेक्षा जॉली एलएलबी का तीसरा भाग काफी बड़ा और रोमांचक साबित होगा.
अक्षय ने इसके दूसरे पार्ट में जबरदस्त एक्टिंग की थी इसी वजह से मेकर्स एक बार फिर अक्षय को लीड रोल में लेने के बारे में सोचा. कहा जा रहा है किये फिल्म अगले साल 2023 के अंत तक रिलीज की जाएगी. वहीं 2023 की शुरुआत में ही इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दीं जाएगीं.
हाल ही में अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज हुई है. अक्षय कुमार के पास आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. जिसमें कैप्सूल गिल, ओ माई गोड 2, राम सेतु, हेरा फेरी 3 और अब जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है.
ये भी देखें : Box Office Collection: खास कमाल नहीं दिखा पाई 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन', ये रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन