अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) 21 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस फिल्म की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है.
यशराज फिल्म्स और चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला दिल्ली-मुंबई समेत देश भर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से किया गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर बताया कि 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी को रिलीज नहीं होगी... YRF ने अभी नई रिलीज डेट तय नहीं की.'
ये भी देखें : Rajkummar Rao ने Maeri गाने से अपनी शादी में जमा दी महफिल तो खुशी से झूम उठीं पत्रलेखा
इससे पहले शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा 'जर्सी' की रिलीज को टाल दिया गया था ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी. वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म RRR की रिलीज को भी टाला दिया गया है.