Akshay Kumar listens to his fans: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट को देखते हुए लग रहा है कि एक्टर ने अपने फैंस की बात सुन ली है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल ईद के मौके पर यानी अप्रैल 2024 में रिलीज होगी.
यह फिल्म उनकी आखिरी रिलीज 'मिशन रानीगंज' के छह महीने बाद रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि ये कदम उनकी एक साथ कई फिल्मे रिलीज करने से बचने के लिए उठाया गया है. साल पहले 2022 में अक्षय की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपुतली और राम सेतु जैसी फिल्में बैक टू बैक रिलीज हुईं थी. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था.
'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
बुधवार को, पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म के डबिंग सेशन से एक झलक पोस्ट की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'डबिंग #BMCM टीज़र. ईद 2024 पर सिनेमाघरों में मिलते हैं.'