अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर विमल पान मसाला के विज्ञापन को लेकर मुसीबत में हैं. उनके वायरल विज्ञापन को लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. जिसपर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. अक्षय ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है.
जिसमें उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को जवाब देते हुए लिखा- अगर आप अन्य चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ तथ्य हैं. ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे,तभी मैंने इन विज्ञापनों को बंद करने की घोषणा की. तब से मेरा इस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है. वे पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को कानूनी तौर पर अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. 'शांत रहें और कुछ सच्ची खबरें करें..'
दरअसल, अक्षय कुमार के इस ऐड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में इन तीनों स्टार्स के साथ एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा भी नजर आ रही हैं. जैसे ही अक्षय का यह वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, उनके फैंस भड़क गए और एक्टर को खरी-खोटी सुनाई थी. ये भी देखें : Alia Bhatt ने Sanjay Leela Bhansali और Karan Johar को बताया अपना गुरु, शाहरुख खान ने सिखाया व्यवहार