सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की घोषणा कर दी है. इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म में पांच गुना अधिक पागलपन होने वाला है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी और निर्माण साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं. फिल्म साल 2024 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय के इस घोषणा वाले ट्वीट को रितेश देशमुख ने भी रिट्विट किया है. जिसमें दो स्टारकास्ट अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की ही अब तक घोषणा हुई है.
अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाओ! आप सभी के लिए ला रहा हूं- 'हाउसफुल5.' फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी औऱ प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला करेंगे. दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में मिलते हैं!'
अक्षय और रितेश ' हाउसफुल 5' में भी लगातार एक साथ बने हुए हैं. पहले और दूसरे पार्ट साजिद खान ने निर्देशित किया गया था, तीसरे पार्ट को साजिद-फरहाद ने और चौथे पार्ट को केवल फरहाद सामजी ने निर्देशित किया गया था.
अक्षय को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही थी. वह अगली बार 'ओएमजी-ओह माय गॉड 2' और आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: 3 Idiots Sequel: फिल्म '3 इडियट्स' के बारे में दी गई बड़ी हिंट, फिर रेंचो, राजू और फरहान साथ करेंगे मस्ती