Bade Miyan Chote Miyan duo Akshay Kumar-Tiger Shroff,Disha Patani play volleyball: एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में दोनों एक साथ वालीबॉल मैच खेलते नजर आए. वीडियो में दिशा पाटनी भी उनके साथ वालीबॉल खेलती नजर आ रही हैं. तीनों स्टार्स का बंगाल वॉरियर्स के साथ वालीबॉल खेलते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा - 'प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत से ठीक पहले अपने बंगाल वॉरियर्स के साथ वालीबॉल का एक दोस्ताना खेल खेलने का मौका मिला. आप लोगों को अब तक लीग में चमकते हुए देखकर खुशी हुई. AamarWarriors पर गर्व है. जब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इसमें शामिल हुए तो मजा दोगुना हो गया. गेस करो हम जीते या नहीं?'
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्षय कुमार कई और फिल्मों में नजर आएंगे, इनमें 'वेलकम टू जंगर' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं. इसके अलावा अक्षय टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Koffee With Karan: आदित्य कपूर और अर्जुन होंगे खास मेहमान, अनन्या पांडे के नाम पर एक्टर को चिढ़ाते दिखे करण