एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'वेलकम 3' (Welcome 3) कई दिनों से सुर्खियों में है. फिल्म को लेकर एक और खास खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर अक्षय और रवीना टंडन (Raveena Tandon) 'वेलकम 3' में दो दशकों के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ आएंगे.
पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों इस ऑनस्क्रीन रियूनिट को लेकर काफी खुश हैं. एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि उनके रोल को सिक्रेट रखा गया है. काम जारी है और जल्द ही शूटिंग शेड्यूल किया जाएगा. यह उनके पहले किए गए किसी भी काम से बिल्कुल अलग होगा.
'वेलकम 3' का ऑफिशियल नाम 'वेलकम टू द जंगल' है. यह कॉमेडी फिल्म होगी. इस पर काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही इसका शूटिंग शेड्यूल तैयार किया जाएगा.
आपको बता दें कि अक्षय और रवीना 1990 के दशक की हिट जोड़ी हैं. दोनों ने 'मोहरा' जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. एक साथ उनकी आखिरी फिल्म 'पुलिस फ़ोर्स: एन इनसाइड स्टोरी' थी, जो 2004 में रिलीज हुई थी.
अक्षय और रवीना ने राजीव राय की 1994 की एक्शन थ्रिलर 'मोहरा', उमेश मेहरा की 1996 की एक्शन फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', सुनील अग्निहोत्री की 1997 की एक्शन फिल्म 'दावा', प्रमोद चक्रवर्ती की 1998 की फिल्म 'बारूद' और समीर मलकान की 1998 की एक्शन फिल्म 'कीमत: दे आर बैक' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की 'Jawan' का अमेरिका में जलवा, एडवांस बुकिंग में ही कर डाली इतनी कमाई