Akansha Dubey Death Case : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey) की 26 मार्च को कथित रूप से आत्महत्या कर लेने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. 25 वर्षीय एक्ट्रेस बीते रविवार वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी.वह वहां अपनी नई फिल्म 'नायक' की शूटिंग कर रही थी.
अब आकांक्षा की मां ने एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह को अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सारनाथ में पुलिस ने समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
IANS के मुताबिक मुंबई से वाराणसी पहुंची दिवंगत एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आकांक्षा की मां मधु ने कहा कि उनकी बेटी बहुत साहसी थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी. उसने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मीडिया संग बातचीत के दौरान दिवगंत एक्ट्रेस की मां ने कहा था कि शनिवार शाम को उन्होंने आकांक्षा से फोन पर बात की थी और वह खुश नजर आ रही थी.
आकांक्षा की मां ने बेटी के बॉयफ्रेंड समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि वह अक्सर आकांक्षा के साथ मारपीट करता था और आकांक्षा को प्रताड़ित करता था. मां के मुताबिक, आकांक्षा-समर सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. आकांक्षा की मां ने खुलासा करता हुआ कहा, 'समर चाहते थे कि आकांक्षा सिर्फ उनके साथ काम करे न कि किसी और के साथ. वह साथ काम करने के लिए पैसे नहीं देता था और अगर वह किसी और के प्रोजेक्ट में काम करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था.'
उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि आकांक्षा का शव बेड पर गले में दुपट्टे के साथ बैठा मिला था.बिस्तर पर बैठकर कोई कैसे फांसी लगा सकता है? यह हत्या का एक स्पष्ट मामला है.
ये भी देखें : Hetal Yadav टीवी एक्ट्रेस ने Smriti Irani के मिसकैरेज पर दिया रिएक्शन, कहा- यह एक एक्टर की कीमत होती है