बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं एक्टर और उनके दामाद अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक स्पेशल पोस्ट के साथ एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया. अजय ने तनुजा की एक मुस्कुराते हुई तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे'.
काजोल ने भी अपनी मम्मी तनूजा को विश करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो, एक्ट्रेस के बचपन से स्टार्ट होकर ओल्ड ऐज पर खत्म होता है. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, 'फिल्मों में 70 साल और मेरी मां के रूप में 48 साल पूरे किए हैं. इस पूरे सफर के दौरान मैंने कभी भी सुरक्षित और प्यार के अलावा कुछ भी महसूस नहीं किया, लव यू टू मॉम'.
ये भी देखें: Shanaya Kapoor 'बेधड़क' फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड में एंट्री, शेयर किया अनुभव
तनुजा ने अपने सिनेमा करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार साल 1950 में अपनी मां के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘हमारी बेटी’ से की थी. तनुजा के सिनेमा करियर में उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की गई. साल 1967 में फिल्म ‘पैसा या प्यार’ के लिए तनुजा को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया था.