अपने अलग होने की अनाउसमेंट के दो साल बाद, एक्टर धनुष (Dhanush) और निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikanth) ने ऑफिशियल तौर पर तलाक के लिए अर्जी दी है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक अलग हो चुके कपल कानूनी प्रक्रिया को पूरे शांतिपूर्ण से निपटेंगे. इसी के साथ कहा गया है कि दोनों बेटों की प्राइमरी कस्टडी ऐश्वर्या को दी जाएगी.
कपल के सोर्स का कहना है कि दोनों ने अलग होने के बाद इस अलवाग से उबरने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे लेकिन अब कपल ने चेन्नई में ऑफिशियली तलाक की अर्जी दी है. उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत महसूस हुई है, यही वजह है कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है.' एक सूत्र के मुताबिक, उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की है. तलाक के लिए अदालत में कोई लड़ाई नहीं होने वाली है, या कोई एक दूसरे पर कीचड़ उछालने वाला नहीं है. उन दोनों ने अपने जीवन की घटनाओं के साथ शांति बना ली है और स्वीकार कर लिया है कि वे एक साथ नहीं रह सकते.'
जब बच्चों की कस्टडी की बात आती है, तो सूत्र बताते हैं, 'वे आपस में मिलकर अपने बेटों का पालन कर रहे हैं. हालांकि प्राइमरी कस्टडी ऐश्वर्या को मिलने की उम्मीद है, और धनुष इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, वह हमेशा अपने बच्चों के लिए मौजूद रहते हैं. जनवरी 2022 में, धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक ज्वाइन पोस्ट शेयर कर के अपने अलग होने की अनाउसमेंट की थी.
ये भी देखें : Badshah ने लाइव कन्सर्ट में छुए Arijit Singh के पैर, आशीर्वाद लेते हुए वीडियो हुआ वायरल