बीते शुक्रवार को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. इस दौरान पैपराजी वहां मौजूद थी जिन्हें देखते ही आराध्या बेहद कूल मूड में दिखाई दी. आराध्या ने एयरपोर्ट से निकलते ही पैपराजी को जहां प्यारी से स्माइल दी और हाथ जोड़कर नमस्ते किया. जिसके बाद ऐश्वर्या भी पैपराजी को देखकर मुस्कुराई.
ट्रैवल के लिए ऐश्वर्या ने ब्लैक और ब्लू प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहनी थी और एक बड़ा सा ब्लैक हैंडबैग कैरी किया था. आराध्या ने ब्लू डेनिम और पिंक स्नीकर्स के साथ ब्लैक टॉप पहना था. इस साल ऐश्वर्या सिर्फ एक बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर नजर आईं.
गुरुवार को ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर Sophie Couture के चमचमाते गाउन में पहुंचीं. जिसके बाद ऐश्वर्या की रेड कार्पेट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. जहां कई लोग उनके बोल्ड आउटफिट को हैरानी से देख रहे थे, वहीं अन्य लोगों ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके लुक्स पर मीम्स और जोक्स शेयर किए.
ये भी देखें : 'The Kerala Story': 'पश्चिम बंगाल में थिएटर मालिकों को मिल रही धमकी', डायरेक्टर Sudipto Sen का बड़ा आरोप