अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की ओर से कुछ दिनों पहले दिल्ली हाईकोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. जिसपर अब ऐश्वर्या ने अपना रिएक्शन दिया.
मुंबई में जब 'पोन्नियिन सेलवन 2' के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या से बेटी आराध्या के बारें में फैलाई जा रही झूठी खबरों पर चल रहे कोर्ट केस को लेकर पूछा गया, 'क्या आपको लगता है कि इसे रोका जाना चाहिए?.' इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, 'यह बहुत अच्छा है कि मीडिया का एक सदस्य यह पहचान रहा है कि ऐसी खबरें हैं जो झूठी हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'इससे हमें उम्मीद है कि आप ऐसी खबरों को बढ़ावा नहीं देंगे. फेक न्यूज के नकारात्मक प्रभाव को समझदारी से पहचानने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. ऐसी खबरें असंवेदनशील और अनावश्यक हैं. आपके समर्थन, आपके ज्ञान और ऐसी खबरों को पहचानने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
बता दें, हाल बच्चन परिवार की ओर से कहा गया था कि यूट्यूब चैनल और वेब साइट पर लगातार आराध्या के स्वास्थ्य के बारे में कुछ फर्जी जानकारियां दिखाई जा रही हैं, जो बेहद आपत्तिजनक हैं. इस पर कोर्ट ने सुनवाई तो कर दी है. जिसपर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि सोशल मीडिया पर कामकाजी बच्चों की छवि को नुकसान पहुंचाना किसी भी व्यक्ति के लिए गंभीर मामला है.
कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह की फेक न्यूज शेयर नहीं की जानी चाहिए. इसके अलावा कोर्ट ने ऐसे सभी वीडियो और सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने का निर्देश दिया था.
ये भी देखें : Zeenat Aman ने Dev Anand को बताया अपना स्टारमेकर, बोली- देव साहब ने मुझे और मेरी मां को...