एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के शादी को 16 साल से अधिक हो चुके हैं. इस बीच बच्चन परिवार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल के रिश्तों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन का बंगला यानी 'जलसा' को छोड़ दिया है. इस खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा कर रख दिया है. इन खबरों ने ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक के अफवाहों को हवा दे दी है.
इससे पहले हाल ही में ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. इस खबर ने इशारों ही इशारों में बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक ना होने की ओर इशारा कर दिया था. अब हालिया खबर के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तनाव बढ़ गया है और ये भी संभव है कि दोनों अलग होने का फैसला भी ले सकते हैं.
बात कपल के प्रोपर्टी की करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन से कई गुना अधिक संपत्तिका मालकिन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या की नेट वर्थ 826 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की हैं. वहीं अभिषेक की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर के पास 203 करोड़ की ने संपत्ति है. ऐश्वर्या न केवल फिल्मों बल्कि ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं.
ये भी देखिए: 'Indian Police Force' poster: पुलिस ऑफिसर बने Sidharth Malhotra ने किया घमाका, टीजर इस दिन होगा रिलीज