एक्टर सुविंदर विक्की (Savinderpal Vicky), जिन्हें हाल ही में वेब शो 'कोहरा' (Kohra) में देखा गया था. उन्होंने अपने हाल के इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी क्रश बताया। मिर्ची प्लस के साथ इंटरव्यू में सुविंदर ने कहा कि, 'वह हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ काम करना चाहेंगे लेकिन उन्हें खास तौर पर ऐश्वर्या के साथ काम करना है.'
एक्टर ने कहा, 'सामान्य तौर पर मैं हर किसी का फैन हूं ऐश्वर्या राय मेरा क्रश हैं. कभी-कभी मैं उनके साथ काम करने का सपना भी देखता हूं.' सुविंदर नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'कैट' में रणदीप हुडा के साथ काम कर चुके हैं. एक्टर ने बताया कि जब वह रणदीप से पहली बार मिले तो वह वह ऐश्वर्या के बारें में बात करते रहें और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि ऐश्वर्या और रणदीप 'सरबजीत' में एक साथ काम कर चुके हैं. लेकिन सुविंदर बातों के बीच रणदीप ने कुछ भी न कहा बल्कि वह उन्हें सिर्फ सुनते ही रहें.
सुविंदर 'कोहरा' के ब्रेकआउट स्टार के रूप में उभरे हैं. बलबीर सिंह के रूप में अपनी भूमिका के लिए मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए, सुविंदर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'यह वास्तव में अच्छा लगता है, मैं इसका आनंद ले रहा हूं. सीरीज नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है और यह किसे पसंद नहीं है? मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इस तरह से होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस स्तर के प्यार की उम्मीद नहीं की थी, कि करण जौहर इसके बारे में लिखेंगे, अनुराग कश्यप इसके बारे में बात करेंगे, हंसल मेहता मुझे फोन करेंगे... मैंने कभी सोचा भी नहीं था.'
ये भी देखें : Neha Pendse ने घटाया अपना 8 किलो वजन, एक्ट्रेस का बॉडी ट्रांसफॉर्म देखकर फैंस हुए हैरान