बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बुधवार यानी 1 नवंबर को अपना 50 वां जन्मदिन मनाया. अपने बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) और मां वृंदा राय संग एक इवेंट शामिल हुईं, जहां आराध्या ने अपनी मां की खूब तारीफ की. ये पहली बार था जब आराध्या ने पब्लिक में कुछ बोला है. ये इवेंट कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए आयोजित किया गया था.
अपने इमोशनल स्पीच में आराध्या ने कहा कि मुझे लगता है कि, 'मेरी प्यारी, मेरी जिंदगी, मेरी मां जो कर रही है, वह वास्तव में महत्वपूर्ण और अद्भुत है. यह दुनिया की मदद कर रहा है, यह हमारे आस-पास के सभी लोगों की मदद कर रहा है. यह लोगों की मदद कर रहा है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप जो कर रहे हैं वह अविश्वसनीय है.' आराध्या की बातें सुन ऐश्वर्या काफी हैरान दिखीं. स्पीच के बाद वहां मौजुद लोगों ने तालियां बजाईं.
ऐश्वर्या राय जहां भी जाती हैं अक्सर अपनी बेटी आराध्या के साथ होती हैं. इवेंट में पहुंची सफेद चिकनकारी सलवार सूट पहने ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हमेशा मीडिया से दूरी बनाए रखने वाली एक्ट्रेस की बेटी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से कुछ बोला. इवेंट में बर्थडे के खास मौके पर ऐश्वर्या ने केक भी काटे.
बात एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की करें तो ऐश्वर्या को आखिरी बार ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन: II' में देखा गया था. बता दें कि आराध्या 16 नवंबर को 12 साल की हो जाएंगी. उनका जन्म 2011 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक के घर हुआ था.
ये भी देखिए: Charu Asopa ने एक्स पति Rajiv Sen के साथ सेलिब्रेट किया बेटी Jiayan का बर्थडे, लोगों ने दी बधाई