Aishwarya Rai in Manish Malhotra's Diwali Party: ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी रील लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल लोगों को लग रहा है कि एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
एक्ट्रेस रविवार 5 नवंबर को अकेले ही फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शामिल हुईं थी. जहां उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए. एक तरफ जहां फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं, कुछ यूजर्स दिवाली पार्टी में उनके अकेले शामिल होने के लिए उनसे सवाल भी करते नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'ये कभी पति के साथ क्यों नहीं दिखती' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'अब उन्हें एक साथ मत देखना, वह और उसका पति, उम्मीद है कि सब ठीक होगा.'
इससे पहले 1 नवंबर को एश्वर्या ने अपना 50 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. लेकिन एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन में ना तो उनके पति अभिषेक बच्चन नजर आए और ना ही बच्चन परिवार कोई सदस्य इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बना.
वहीं जब एक लंबे इंतजार के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या के लिए पोस्ट शेयर की तो वो भी लोगों को काफी फीकी लगी. क्योंकि एक्टर ने ऐश की एक तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में उन्होंने सिर्फ 'हैप्पी बर्थडे' लिखा था. ये पोस्ट देख कर एक्ट्रेस के फैंस ने अभिषेक की क्लास लगाई.
अभिषेक की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ऐश के एक फैन ने लिखा 'आपने अपने पिता के लिए एक आर्टिकल टाइप लिख दिया था, उनके जन्मदिन पर, लेकिन पत्नी के लिए सिर्फ दो शब्द ही लिखे हैपी बर्थडे?'.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'कृपया कुछ प्यार से लिखें जैसे मेरी प्रिय पत्नीया डार्लिंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं. इतना सूखा क्यों?क्यों '.
एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'जरा सोचिए इतनी सुंदर पत्नी और पति को बस इतना ही कहना है कि जन्मदिन मुबारक हो…' ये सब देखकर नेटिजन्स अब ये अंदाजा भी लगाने लगे हैं कि दोनों की शादी में कुछ अनबन चल रही है.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने बेटी के पहले बर्थडे पर दिखाई राहा की झलक, तस्वीरें शेयर कर यूं लुटाया प्यार