बॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी शादी की खबरों के बीच सुर्खियों में छा गए हैं. अब शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है. सोनाक्षी की फिल्म काकुड़ा का पहला पोस्टर और रिलीज डेट सामने आई है. वहीं फिल्म को 'मुंज्या' के डायरेक्टर ने ही डायरेक्ट किया है.
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी 'काकुडा' के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रितेश देशमुख, आसिफ खान और साकिब सलीम भी नजर आने वाले हैं.
मेकर्स ने इसका पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें तीनों स्टार दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पुरुषों के हित में जारी. 'ककुड़ा' आ रहा है 12 जुलाई को, तो घर पे रहें और ठीक 7:15 बजे, दरवाजा खुला रखना ना भूलें. इसका मतलब है कि ये मूवी जी5 पर 12 जुलाई को स्ट्रीम होगी.
ऐसा बताया जा रहा है कि काकुडा एक गांव के अजीब अभिशाप की कहानी होने वाली है. इसमें तीनों स्टार का सामना एक ऐसे भूत से होगा, जो उनकी लाइफ में उथल-पुथल मचा देगा.
बता दें कि सोनाक्षी और इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी धूमधाम से मुंबई में होने वाली है, जिसमें खास मेहमान सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स होंगे.
ये भी देखें: Farhan Akhtar ने 'डॉन 3' और 'जी ले जरा' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- मैं इन दोनों फिल्मों को...