'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इसका खुमार अभी भी जारी है. रविवार को ग्रैंड फिनाले के बाद होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शो के कंटेस्टेंट्स को एक जबरदस्त पार्टी (Bigg Boss 15 After Party) भी दी. इस पार्टी में ईशान सहगल और मायशा अय्यर से लेकर रितेश और राखी सावंत भी मौजूद थे. अब इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शो के एक्स कंटेस्टेंट्स सलमान खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया, रितेश, ईशान सहगल और प्रतीक सहजपाल ने ये तस्वीरें शेयर की हैं. प्रतीक सहजपाल ने फोटो शेयर करते हुए एक दिलचस्प खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया कि जो टीशर्ट उन्होंने पहनी है वो भाईजान यानी सलमान ने ही उन्हें दी है.
ये भी देखें : Ram Setu के सेट पर पर अक्षय कुमार के साथ मस्ती करती नजर आईं Jacqueline Fernandez, शेयर किया BTS वीडियो
फ़ोटो शेयर करते हुए प्रतीक ने लिखा, ‘आपने हमेशा जो प्यार और साथ दिया उसके लिए शुक्रिया भाई. और इस टी-शर्ट के लिए भी. मुझे उम्मीद है कि आपको मुझ पर गर्व होगा. सपने सच होते हैं, बस भरोसा रखने की जरूरत है.’
रविवार को ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) शो की विनर बनीं, जबकि प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) फर्स्ट रनर-अप बने.