सिंगर-कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) ने कई सालों बाद अपने 130 किलो वजन घटाने के बारे में खुलकर बात की है और कहा है कि उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन एक जोश भरा प्रयास था. सामी ने पुराने दिनों के ट्रेवल की एक घटना को याद किया. जब अमेरिका में एक इमिग्रेशन ऑफिसर यह मानने को तैयार नहीं था कि अदनान के पासपोर्ट फोटो में दिख रहा इंसान वो खुद हैं.
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा, 'मुझे याद है कि कुछ साल पहले जब मैं यूएस पहुंचा था, तो उन्हें एक समस्या का सामना करना पड़ा. मुझे गूगल करके उनको दिखाना पड़ा की देखो मैं वही व्यक्ति हूं और मेरे वजन घटाने के बारे में ये सभी आर्टिकल हैं. और फिर जब उन्होंने पहले और बाद में देखा, तो वे माने कि ये यह वही लड़का है.
अदनान सामी ने आगे बताया कि, उन्होंने इससे पहले वजन कम करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल हो गए थे क्योकि पहले इतना मजबूत दृढ़ निश्चय नहीं था. यह सिर्फ उनके लिए खुद को एक नई जीवन शैली के अनुकूल बनाने का सवाल था और सौभाग्य से, अदनान इसे जारी रखने में कामयाब रहे.
अदनान सामी ने यह भी कहा कि, उनकी अलमारी पूरी तरह से बदल गई है और उन्होंने याद किया कि उनकी कमर का साइज 81 सेंटीमीटर हुआ करता था. उन्होंने अपने कुछ पुराने कपड़े यादों के रूप में सहेज कर रखे हैं.
ये भी देखें: SS Rajamouli की फिल्म 'RRR' को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिलने का सिलसिला जारी, पिक्चर अवॉर्ड पर जातई खुशी