Adipurush: 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म का विरोध इन दिनों जोर-शोर से हो रहा है, खास कर फिल्म के डायलॉग और VFX ने लोगों को काफी निराश किया. इन सबके बीच ओम राउत (Om Raut) का मानना है कि वह नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की 'रामायण' को लेकर काफी एक्साइटेड है.
बता दें कि नितेश तिवारी फिल्म रामायण (Ramayan) बनाने वाले हैं इस फिल्म में रणवीर (Ranbir) और आलिया (Alia), राम (Ram) और सीता (Sita) का किरदार निभाने वाले है. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक ओम राउत ने खुलासा किया कि उन्हें इस बात का डर नहीं है कि नितेश भी 'रामायण' पर आधारित विषय पर एक फिल्म लेकर आएंगे, बल्कि वह इसके लिए उत्सुक हैं.
ओम राउत ने नितेश को अपना एक अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि राम के किसी भी अन्य भक्त की तरह वह भी आने वाली फिल्म के लिए उत्सुक हैं और उस फिल्म या किसी भी अन्य फिल्म का समर्थन करेंगे जो कोई भी बना रहा है.
फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करें इस फिल्म का भारत में ही नहीं नेपाल में भी विरोध हो रहा है. फिल्म के सीता भारत की बेटी वाले डायलॉग से नेपाल नाराज है. क्योकि सीता जी का जन्म भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हुआ था. फिलहाल काठमांडू और पोखरा ने सारी भारतीय फिल्मों पर रोक लगा दी है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan और Gauri ने 'The Archies' के टीजर रिलीज होने पर बेटी सुहाना खान को किया चीयर