'Adipurush' Final Trailer: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का फाइनल ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जो 2 मिनट 24 सेकेंड का है. ट्रेलर के शुरुआत में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान रावण के किरदार में कृति यानी माता सीता का अपहरण कर रहे हैं. जिसके बाद प्रभास यानी भगवान राम रावण के विरुद्ध यूद्ध की घोषणा करते हैं. इसके बाद राम हमुमान पर सवार होकर यूद्ध के लंका कुच करते दिखते हैं.
ट्रेलर में आगे माता सीता को लेने गए हमुमान को जानकी कहती हैं कि जब राम लेने आएंगे तभी जानकी अयोध्या जाएगी. राम- रावण के भयानक यूद्ध की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली. ट्रेलर को लोगों से जबररदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेलर लॉन्च के लिए तिरुपति में मेगा इवेंट रखा गया है, जहां भारी तादाद में भीड़ जमा हुई है. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, कृति ने माता सीता की भूमिका निभाई है.
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले भगवान हनुमान को लेकर एक अनाउंमेंट भी की है. फैसला किया गया है कि हर थिएटर में आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिजर्व रहेगी. उस सीट का टिकट बेचा नहीं जाएगा.