Adipurush BO Collection Day 4: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' ने VFX से लेकर डायलॉग पर विवाद के बीच ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की थी. लेकिन अब चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और फिल्म के कलेक्शन में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 20 करोड़ के आसपास कमाई की है.
'आदिपुरुष' के सोमवार का कलेक्शन रविवार के मुकाबले 70 प्रतिशत कम है. रविवार को 'आदिपुरुष' ने 69.10 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था. इसी के साथ 'आदिपुरुष' का कुल कलेक्शन अब 241.10 करोड़ रुपये हो गया है.
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिक्स्ड रिव्यू मिला था. हालांकि अब फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग को लेकर बवाल मचा हुआ है. नेपाल के काठमांडू और पोखरा में फिल्म के डायलॉग के चलते सभी भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया गया है.
ये भी देखिए: मुंबई पुलिस ने 'TMKOC' के मेकर Asit Modi समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज, यौन शोषण का लगा आरोप