Adipurush Box Office Collection Day 1: ओम राउत (Om Raut) की 'आदिपुरुष' (Adipurush ) विरोध के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जैसा कि उम्मीद की जा रही थी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई की है. माना जा रहा है कि 5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म सिर्फ हिंदी स्क्रीनिंग में 36-38 करोड़ रुपए कमा सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 37.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. नेशनल चेन्स में फिल्म की 15.45 करोड़ रुपए है. पीवीआर से 6.75 करोड़ रुपए, आईनॉक्स से 5.60 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस से 3.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है.
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में पहले दिन 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हिंदी में बनी पैन इंडिया फिल्मों में 'आदिपुरुष' सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है.
हो ना हो लेकर रामायण (Ramauyan) पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' को बेहतरीन ओपनिंग मिली है. तमाम विवादों और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद पहले दिन फिल्म ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 100 करोड़ के पार का कलेक्शन कर लिया है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में भी फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.
कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान' (Pathaan) और 'KGF 2' के बाद तीसरी सबसे अच्छी ओपनर बन गई है. फिल्म को हिंदी पट्टी, तेलुगु समेत सभी जगह से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म के कई डायलॉग्स पर फैंस सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. आदिपुरुष में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी, देवदत्ता नागे बजरंग, सनी सिंह शेष और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Alia Bhatt: आलिया पिंक ड्रेस में लगी बेहद खूबसूरत, खुद को एक्ट्रेस ने बताया 'बार्बी'