Urvashi Lost IPhone: अहमदाबाद (Ahmedabad ) में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैच में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी, जिसमे एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का भी हैं. मैच में उर्वशी की ख़ुशी जल्द ही गम भी बदल गयी. दरअसल अहमदाबाद के मैदान पर उनका कीमती आईफोन खो गया.
पोस्ट शेयर कर उर्वशी ने लिखा, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Statdium) में मेरा 24 कैरेट असली सोने का फोन खो गया. उन्होंने अहमदाबाद पुलिस को टैग किया और अपील की है कि ऐसी किसी व्यक्ति से टैग करने में मदद करें जो उनके फोन का खोजने में मदद कर सके.
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अहमदाबाद पुलिस ने रिप्लाई करते हुए आईफोन की डिटेल मांगी है, ताकि उस फोन की खोजबीन शुरू की जा सके.
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले मैच की पांच टिकटों के साथ एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला था.अब उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खुद का आईफोन खोने की जानकारी दी है.
ये भी देखें: IND-PAK मैच में Arijit को पोज देते समय हाथ से बेबी बंप छिपाती दिखीं Anushka Sharma, वीडियो हुआ वायरल