फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं.
नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि वो अभी क्वारंटीन में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वही नोरा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को अपडेट दिया है. नोरा ने फैंस से सतर्क रहने को भी कहा है. नोरा ने बताया कि कोरोना से उनकी हालत काफी बिगड़ी हुई है.
बता दें कि नोरा को सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने डांस मेरी रानी के वीडियो में देखा गया था, गाने के आने के बाद से नोरा और गुरु लगातार इसका प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही दोनों इंडियाज बेस्ट डांसर और द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे.
ये भी देखें - Hema Malini ने 'Kashi Indian International Film Festival ' में किया शानदार डांस परफॉर्म, देखें वीडियो
दूसरी ओर बात दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा उनकी बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) रिया कपूर (Rhea Kapoor) और जीजा करण बूलानी (Karan Boolani) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.