एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ (Amrita Arora) इन दोनों बहनों के बीच का प्यार अक्सर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता हैं. अब दोनों की वेब सीरीज लोगों का प्यार पाने की तैयारी कर रही है. दोनों एक्ट्रेस वेब सीरीज 'अरोड़ा सिस्टर्स' (Arora Sisters) में नजर आएंगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो में दोनों बहनें अपनी लाइफ के एक्पीरियंस के बारे में बताएंगी. शो में दोनों के करीबी दोस्तों के बारे में भी पता चलेगा और फैंस उनकी लाइफस्टाइल व परिवार के बारे में जान पाएंगे. 'अरोड़ा सिस्टर्स' हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
'अरोड़ा सिस्टर्स' के अलावा मलाइका और अमृता रियलिटी शो 'गट्स' (Guts) में भी नजर आएंगी. ये शो नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर होगा. इसमें सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि इनका पूरा गैंग बैंग होगा, यानी करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी होंगी. इस सीरीज में ये एक्ट्रेसेस बताएंगी कि पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक ये कैसे मैनेज करती हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा दोनों सगी बहनें हैं तो वहीं करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान भी सगी बहनें हैं. चारों अदाकाराओं की आपस में खूब बनती हैं. ऐसे में चारों को एक साथ देखना उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा.
ये भी देखें: Chunky Panday ने शेयर की बेटी Ananya Panday और Ayushmann Khurrana स्टारर 'Dream Girl 2' का टीजर