यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर के गॉड फादर हैं. सलमान खान ने कई एक्टर के करियर बनाए हैं. इस कारण से आज भी वह लाखों दिलों में राज़ करते हैं. अक्सर लोग सलमान खान के बारे में बताते हैं कि वह अपने खास लोगों को नसीहत देते हैं, फिर भी इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने सलमान खान की नसीहत नहीं मानी. ये एक्टर हैं रणदीप हुड्डा. चलिए जानते हैं सलमान ने रणदीप को क्या सलाह दी थी.
रणदीप सलमान खान के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. ये दोनों एक्टर साथ में 3 फिल्में भी कर चुके हैं. इन फिल्मों में किक, राधे और सुल्तान शामिल हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने बताया था कि सलमान ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें और काम करना चाहिए. साथ ही, पैसे भी बचाने सीखना चाहिए. यही नहीं, सलमान ने यह भी कहा था कि अगर वह ज्यादा प्रॉपर्टी नहीं बनाएंगे, तो बाद में उन्हें दिक्कत आ सकती है.
रणदीप ने बताया कि वह सलमान की बात सुनते जरूर हैं, लेकिन असल जिंदगी में अमल नहीं कर पाते हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि सबकी आईडियोलॉजी अलग-अलग होती है.
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के मंझे कलाकार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर रिलीज़ हुई है. इस फिल्म से पहले रणदीप सरबजीत और जिस्म 2 जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, पिछले साल रणदीप ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी की.
पिछले साल सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी. साथ ही, वह शाहरूख खान की हिट फिल्म पठान में भी नजर आ चुके हैं.
यह भी देखें: Ranjeet के साथ मोलेस्टेशन सीन करने को तैयार नहीं थीं Madhuri Dixit, खूब रोई थीं एक्ट्रेस