Actor Mangal Dhillon Dies: पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और निर्देशक मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है. एक्टर यशपाल शर्मा ने ये दुखद जानकारी दी है. मंगल ढिल्लों कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और एक महीने से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन हालत बिगड़ने पर रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर एक्टर की मौत पर दुख जताया है. मंगल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम थे. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीते थे. साल 1988 में आई फिल्म 'खून भरी मांग' में वह कैमियो रोल में दिखे थे. इसके बाद वह लगातार मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहे.
मंगल ढिल्लों ने फिल्मों में रेखा से लेकर डिंपल कपाड़िया और शबाना आजमी जैसे दिग्गज अदाकारों के साथ काम किया है. मंगल एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन राइटिंग और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
ये भी देखें: Rajinikanth और Amitabh Bachchan 32 साल बाद करेंगे स्क्रीन शेयर?, जानिए पूरी डिटेल