रविवार को मुंबई में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) को इटली के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. इटली के नागरिकों को दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटालियन रिपब्लिक'से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में एक्टर के साथ उनकी बेटी पूजा बेदी, पोती अलाया एफ और पत्नी परवीन दुसांज भी शामिल हुईं. वहीं एक्टर ने सोशल मीडिया पर लंबा से पोस्ट लिखकर अपनी खुशी व्यक्त की है.
सम्मान से खुश कबीर बेदी ने सोशल मीडिया पर बात करते हुए कहा,'यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक पुरस्कार है. ऑर्डर ऑफ मेरिट, इटली का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाना, इटली में मेरे जीवन के काम की पूर्ति है. यह कैवेलियरे (राजा के पद) से भी ऊंचा है, जो उन्होंने मुझे बारह साल पहले बनाया था.
प्रधानमंत्री मोदी और मेलोनी को इंटरनेट पर #Melodi के साथ एक-दूसरे की सराहना करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. अब इटली और भारत के महान फिल्म उद्योगों के लिए एक साथ विश्व स्तरीय फिल्में बनाने का समय आ गया है.
कबीर दशक दर दशक भारत और इटली के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने में असाधारण भूमिका निभाते रहते हैं. उनकी लोकप्रियता इटली की सभी पीढ़ियों में है. यही कारण है कि इटली गणराज्य के राष्ट्रपति ने उन्हें इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक, द ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान करने का निर्णय लिया है. कबीर हम सभी इटालियंस के लिए बहुत खास हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan: आदित्य कपूर और अर्जुन होंगे खास मेहमान, अनन्या पांडे के नाम पर एक्टर को चिढ़ाते दिखे