AbRam: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अबराम हाल ही में सोहेल खान के बेटे योहान के बर्थ डे सेलिब्रेशन में शामिल हुए, जहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये पार्टी एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी. इस पार्टी में योहान के स्कूल फ्रेंड्स और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स शामिल हुए. पार्टी में सभी का ध्यान अबराम पर ही टिकी रही.
पार्टी में योहान के दोस्त और शाह रुख के बेटे अबराम भी पहुंचे. सोशल मीडिया पर योहान के बर्थ डे सेलिब्रेशन की कई वीडियो सामने आए हैं. इस दौरान अबराम ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में बेहद स्मार्ट लग रहे थे. उनका क्यूट चेहरा सबका दिल जीत रहा था.
पार्टी से बाहर निकलते हुए उन्होंने पैपराजी को हाय भी कहा औक कुछ पोज भी दिए. बता दें कि अबराम और योहान के बीच अच्छी दोस्ती है. इस दौरान सोहेल खान खुद अबराम को गाड़ी तक छोड़ने आए. इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में अबराम की क्यूटनेस की लोगों ने जमकर तारीफ कर रहे हैं.
शाहरुख और गौरी खान ने 2013 में अपने तीसरे बच्चे अबराम का स्वागत किया था. जब भी शाहरुख बाहर निकलते हैं तो अबराम को अक्सर उनके साथ देखा जाता है. शाहरुख ने अपने बेटे के लिए अपने प्यार का इज़हार कई इंटरव्यू में भी किया है. जब शाहरुख से फिल्मों में अबराम की रुचि के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने मुंबई मिरर से कहा, 'अबराम, मुझे नहीं पता, वह रॉकस्टार बनने के लिए काफी अच्छा दिखता है.'
ये भी देखिए: Karan Kundrra संग वेकेशन पर निकलीं Tejasswi Prakash, लव बर्ड्स की ब्रेकअप की अफवाहें झूठी