फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के साथ लंबे समय तक काम किया है. शाहरुख खान के 'मैं कोई ऐसा गीत', 'मैं हूं ना' जैसे कई गानों में अभिजीत आवाज दे चुके हैं.
अब सिंगर ने हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख के बारे में बात की. सिंगर ने सुपरस्टार शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि किंग खान के अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट और आत्मविश्वास दोनों है.
सिंगर ने बताया कि शाहरुख बहुत कमर्शियल इंसान हैं, जो दूसरे लोगों का इस्तेमाल करते हैं और अपनी सफलता के लिए रास्ते में किसी को आने नहीं देते.
सिंगर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने और किंग खान के बपीच पर्सनालिटी के भेद को मिटाने की कोशिश भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
अभिजीत बोले, उन्हें एंटी नेशनल कहना एकदम गलत होगा, कई लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन किंग खान से बड़ा साष्ट्रवादी और कोई नहीं है.
दरअसल , अभीजीत ने उरी हमले के दौरान शाहरुख , सलमान खान और करण जौहर समेत कई स्टार्स के लिए नाराजगी जताई थी, उसका कारण था स्टार्स द्वारा पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को काम देना.
अभिजीत ने कहा था कि औसे फिल्ममेकर्स एंटी नेशनल हैं , जो पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को काम दे रहे हैं.
ये भी देखें: The Bull : Salman Khan फरवरी में शुरू करेंगे Karan Johar और Vishnu Vardhan की फिल्म 'द बुल' की शूटिंग