बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोज़िक ने सगाई कर ली, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस संग शेयर भी की है. उनकी सगाई की तस्वीरों ने इंटरनेट पर अपनी खास जगह बना ली है. इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि अब्दू रोज़िक की होने वाली वाइफ कौन है? तो आईए हम आपको अब्दू रोज़िक के करियर की सफर से लेकर मोहब्बत से सगाई तक की कहानी बताते हैं.
कौन है अब्दू रोज़िक की होने वाली वाइफ?
अब्दू रोज़िक कथित तौर पर शारजाह की एक लड़की से शादी करने जा रहे हैं, जिसका नाम अमीरा है. जहां अब्दू 20 साल के हैं, तो उनकी होने वाली वाइफ उनसे एक साल छोटी 19 साल की हैं. दोनों की पहली मुलाकात इस साल फरवरी में दुबई मॉल में हुई, जिसके बाद दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. जिसके दोनों ने सगाई की और 7 जुलाई को हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इस तरह अब्दू रोज़िक लव मैरिज करने जा रहे हैं.
कौन है अब्दू रोजिक?
अब्दू रोजिक यूं तो मशहूर तजाकिस्तान सिंगर हैं, लेकिन उन्हें असल फेम भारत के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 16' में एंट्री के बाद मिली. वह इस शो में आए और छा गए. उनकी क्यूटनेस और मासूमियत को हर कोई पसंद करने लगा. उनके फैंस की लिस्ट तोजी से बढ़ गई. महज 3 फुट के अब्दु अब सबके दिलों पर राज करने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी 8.2M की बड़ी फैन फॉलोइंग है
सगाई की तस्वीरों के साथ अब्दू का प्यारा नोट
सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अब्दू रोजिक बेहद खुश नजर आए. उन्होंने नई जिन्दगी की शुरूआत से पहले खास नोट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा, जो मेरी इज्जत करता है और मेरे जीवन में परेशानियों का बोझ नहीं है. 7 जुलाई की तारीख सेव कर लीजिए!! मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं.'
अमीरा के प्यार में फिदा अब्दू ने की तारीफ
न्यूज पोर्टल से बात करते हुए अब्दु स्टार ने कहा, 'मेरे लिए रोजमर्रा की जिंदगी आसान नहीं है और प्यार पाना और भी कठिन चुनौती लगती है क्योंकि इसमें बहुत सारी बाधाएं हैं. लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे अमीरा मिल गई है, और वह मुझसे प्यार करती है कि मैं कौन हूं और कैसा हूं.'
शाही अंदाज में रहने वाले अब्दू की संपत्ती
अब्दू का दुबई में एक शाही महल भी है. तजाकिस्तान में भी अब्दू शान-ओ-शौकत से जीते हैं. अपनी प्यारी आवाज के चलते दुनियाभर में मशहूर अब्दू की कुल संपत्ति आपको हैरान कर देगी. छोटी सी उम्र में अब्दू 2 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं.
ये भी देखिए: बिग बॉस Abdu Rozik ने की सगाई, 7 जुलाई को करेंगे शादी, सगाई की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने